हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में पोती के साथ दादा ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा - मंडी न्यूज

मंडी में शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक 89 वर्षीय बुजुर्ग पर अपनी ही दिव्यांग पोती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है.

mandi rape case
मंडी रेप केस

By

Published : Jan 29, 2020, 5:05 PM IST

मंडी:देश व प्रदेश में आए दिन महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इन घटनाओं से देवभूमि हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. जिला मंडी मुख्यालय में शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक 89 वर्षीय बुजुर्ग पर अपनी ही दिव्यांग पोती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है.

पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को अदालत में पेश किया गया. इस मामले में अदालत ने आरोपी दादा को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

वीडियो

एएसपी मंडी पुनीत रघु ने कहा कि शहर में एक दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सदर पुलिस थाना के पास आया था. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी को पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ कर दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. साथ ही कानून के मुताबिक आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, अपने ही साथी को दराट से हमला कर किया लहूलुहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details