करसोग/मंडी: जिला मंडी के करसोग से एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने थाना करसोग में शिकायत दर्ज करवाई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल युवक और युवती दोनों एक साथपढ़ते थे. एक शादी में दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और मिलने का सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए. इस दौरान युवक ने वीडिया भी बना लिया, जिसकी जानकारी युवती को नहीं थी. युवक ने शादी का भी प्रस्ताव दिया था. युवक अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा.