सुंदरनगर: सेरीकोठी पंचायत के उप-प्रधान पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि उप-प्रधान ने नौकरी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया है. पीड़िता ने सुंदरनगर पुलिस थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
पीड़िता के अनुसार 24 अगस्त को वह ग्राम पंचायत सेरीकोठी के जरनल हाउस में हिमाचली सर्टिफिकेट बनाने पंचायत घर गई हुई थी. पंचायत घर में पीड़िता ने अपना फोन नंबर वहां पर मौजूद उप प्रधान को दिया.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि 26 अगस्त को आरोपी उप-प्रधान ने उसे फोन कर नौकरी दिलाने की बात कही थी. 30 अगस्त को आरोपी ने फोन पर उसे नौकरी के कागजजात तैयार होने की बात कहकर सुंदरनगर बस स्टैंड के साथ लगते एक होटल में बुलाया. पीड़िता के मुताबिक होटल पहुंचने पर उसे कमरे में भेजा गया. उप-प्रधान ने कमरे में उसका मुंह बंद कर रेप किया.
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर प्रकाश चंद ने बताया पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिलीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 में मामला दर्ज कर दिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.