हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेप का आरोपी विदेश से लौटकर घर को आया, पुलिस ने जेल पहुंचाया - arrested after 2 years

दो साल पहलेयुवती के साथ दुष्कर्म के बाद सउदी अरब फरार हुए आरोपी को पुलिस ने घर लौटते ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

rape accused arrested after 2 years

By

Published : Sep 11, 2019, 7:25 PM IST

मंडीः युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद विदेश भाग गए युवक को घर लौटने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक 2 साल पहले युवती से दुष्कर्म कर सउदी अरब फरार हो गया था.

पीड़िता का युवक पर आरोप है कि दिसंबर 2017 में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाने से पहले ही आरोपी सउदी अरब भाग चुका था.

वीडियो

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज करके युवक को वापिस भारत लाने के काफी प्रयास किए, लेकिन वीजा समाप्त होने के बाद ही युवक वापिस अपने देश लौटा. यहां पुलिस को युवक के आने की भनक लगी और महिला थाना की पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक की पहचान सरवन कुमार निवासी चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि 2 वर्षों के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर आरोपी को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details