हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के 277 स्कूलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया सामने, अभी जारी रहेगी रैंडम सैंपलिंग - मंडी में जारी रहेगी रैंडम सैंपलिंग

मंडी जिला में 277 स्कूलों में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में भी स्कूल में स्टाफ की रैंडम सैंपलिंग जारी रहेगी, ताकि कोरोना के किसी भी मामले का जल्द पता चल सके. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समय पर उपयुक्त कदम उठाए जा सकें. किसी स्कूल में कोरोना का मामला मिलने पर स्कूल को 48 घंटे के लिए बंद कर पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद फिर खोला जाएगा.

Random sampling will continue schools of mandi
318 में से 277 स्कूल में नहीं कोरोना का कोई मामला

By

Published : Feb 7, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 10:36 PM IST

मंडीः जिला मंडी में शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट राहत भरी है. जिला में अब तक 318 स्कूल में कोरोना टेस्टिंग की गई है. इनमें 277 स्कूल में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला नहीं मिला है.

5 हजार शिक्षक व गैर शिक्षण कर्मचारियों की हुई सैंपलिंग

पिछले एक सप्ताह में जिला में शिक्षण संस्थानों में कोरोना जांच के लिए करीब 5 हजार शिक्षकों व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सैंपल लिए गए. इनमें 4867 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस दौरान कोरोना जांच के लिए की गई कुल सैंपलिंग में मामलों के पॉजिटिव आने की दर केवल 2.66 फीसदी है.

वीडियो.

जारी रहेगी रैंडम सैंपलिंग

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में भी स्कूल में स्टाफ की रैंडम सैंपलिंग जारी रहेगी, ताकि कोरोना के किसी भी मामले का जल्द पता चल सके. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समय पर उपयुक्त कदम उठाए जा सकें. किसी स्कूल में कोरोना का मामला मिलने पर स्कूल को 48 घंटे के लिए बंद कर पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद फिर खोला जाएगा.

सावधानी ही बचाव का तरीका

उपायुक्त ने सभी से कोरोना से बचाव के लिए जरुरी सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर जारी एसओपी का पूरा पालन करें. स्कूल में सही तरीके से मास्क पहनने और 2 गज की दूरी का पूरा ध्यान रखने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब तक सभी की कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होती, सभी जरुरी एहतियात बरतें.

ये भी पढ़ें:जीएस बाली का बड़ा बयान, बोले- निचले इलाके से होना चाहिए सीएम

Last Updated : Feb 7, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details