मंडी: दूसरी बार हॉट सीट मंडी से जीते रामस्वरूप शर्मा ने अपनी जीत का जश्न भी नरेंद्र मोदी को समर्पित किया है. दूसरी बार सांसद बने रामस्वरूप शर्मा ने शुक्रवार को जोगिंद्रनगर के सामुदायिक भवन में मंडायली धाम का आयोजन करवाया.
मोदी के नाम पर सांसद ने दी मंडयाली धाम, परोसी गई PM की फेवरेट 'सेपू बड़ी' - Bjp won 4 seats in Himachal
सांसद रामस्वरूप ने मनाया जीत का जश्न. PM मोदी के नाम पर जोगिंद्रनगर में धाम का आयोजन.
धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फेवरेट डिश सेपू बड़ी परोसी गई. हजारों लोगों ने दिनभर धाम का मजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी दौरे के दौरान अकसर सेपू बड़ी का जिक्र करते हैं. सेपू बड़ी व गुच्छी उनकी मनपसंद डिश है. रामस्वरूप शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर को दिया है.
कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा को रिकॉर्ड तोड़ करीब चार लाख वोटों से हराने के बाद रामस्वरूप शर्मा का उनके घर जोगिंद्रनगर में जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. मंडी से जोगिंद्रनगर तक जगह-जगह खुली जीप में रामस्वरूप शर्मा ने रोड शो भी किया. सांसद ने इस दौरान जनता का आभार भी जताया और लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया. उन्होंने विकास को प्राथमिकता देकर जनता से काम करने का वादा किया.