मंडी: नवनिर्वाचित सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह भारतीय जनता पार्टी का सहयोग किया है और उन पर विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को भारतीय जनता पार्टी से बहुत उम्मीदें हैं और इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम जयराम ठाकुर और वह स्वयं प्रयासरत रहेंगे.
सांसद रामस्वरूप ने मंडी के लोगों का जताया आभार, कहा- उम्मीदों पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश - ramswaroop sharma
नवनिर्वाचित सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंगलवार को मंडी के परिधि गृह में भाजपा और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
नवनिर्वाचित सांसद रामस्वरूप शर्मा ने मंगलवार को मंडी के परिधि गृह में भाजपा और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. छोटी काशी मंडी पहुंचने पर भाजपा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया.
सांसद रामस्वरूप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जो मतदान हुआ है वह अपने आप में रिकॉर्ड है और यह रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा संगठन की बदौलत बना है. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने परिधि गृह में लोगों की समस्याओं को भी सुना.