कांग्रेस पर जमकर बरसे सांसद रामस्वरूप, कार्यकर्ताओं से की अपील मेरे नहीं मोदी के नाम पर मांगे वोट - अंकेश डोगरा
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है और पार्लियामेंट बोर्ड के निर्णय पर सब मिलकर काम करेंगे.
मंडी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भाजपा-कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है. चुनाव के चलते प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई है. एक तरह जहां पार्टियों में आतंरिक रूप से टिकट के लिए खींचतान चल रही है. वहीं दोनों दल एक-दूसरे को आड़े हाथों लेने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है और पार्लियामेंट बोर्ड के निर्णय पर सब मिलकर काम करेंगे. मंडी से टिकट के दावेदारों की बढ़ती संख्या व बाद में केवल एक ही व्यक्ति को टिकट मिलने पर सहयोग मिलने को लेकर रामस्वरूप शर्मा ने भाजपा की स्थिति साफ की.
सांसद ने कहा कि संगठन के आदेशानुसार ही काम होता है, हालांकि टिकट मांगना सबका अधिकार है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि राजा व रानी ने मंडी संसदीय क्षेत्र की अनदेखी की है.
कांग्रेस सरकार रहते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का काम किया है. मंडी जिला की करसोग विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में शिरकत करने पहुंचे रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि वह टिकट या वोट मांगने नहीं आए हैं, वह सिर्फ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी रामस्वरूप शर्मा के नाम पर वोट न मांगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मांगे. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह व परिवार जमानत पर चल रहा है. ऐसे में उनका ध्यान विकास के बजाए अन्य मामलों में है. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने चुनावी टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि सभी अपना बूथ मजबूत करें और हर घर तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं पहुंचाएं.