करसोगः पिछले लोकसभा चुनाव में चली मोदी की सुनामी से पूरे देश सहित करसोग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जड़े पूरी तरह से उखड़ गई थी. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने करसोग वोट परसेंटेज में अर्धशतक लगाया था.
करसोग में रामस्वरूप शर्मा को 51.40 फीसदी वोट मिले थे, वहीं प्रदेश की सत्ता पर काबिज तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुखिया वीरभद्र सिंह भी इस आंधी को रोक नहीं पाए थे. कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रही मुख्यमंत्री की पत्नी प्रतिभा सिंह को 43.51 फीसदी वोट पड़े थे.
हालांकि पिछले चुनाव में सीपीआईएम और आप पार्टी सहित कई आजाद उम्मीदवार भी चुनावी रणभूमि में अपना भाग्य आजमा रहे थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा. सीपीआईएम के उम्मीदवार कुशाल भारद्वाज को 1.52 फीसदी मत मिले थे, वहीं आप प्रत्याशी जयचंद ठाकुर मात्र 0.89 फीसदी वोट ले पाए थे. ऐसे में मोदी लहर में पहली बार मंडी संसदीय क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ रहे रामस्वरूप शर्मा ने लोकसभा की दहलीज पार की थी.