हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत अभियान से भरोसेमंद व वैश्विक ताकत बनकर उभरेगा देश: राम स्वरूप शर्मा - Ram swaroop sharma

सांसद राम स्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश भरोसेमंद वैश्विक ताकत बन के उभरेगा. राम स्वरूप शर्मा आज मंडी में उपायुक्त सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. आर्थिक एवं विकासात्मक गतिविधियों को नई ऊर्जा व गति देने के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं, जिनका सकारात्मक असर दिखने लगा है और लोगों का जीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है.

आत्मनिर्भर भारत अभियान
Ram swaroop sharma

By

Published : Jul 1, 2020, 6:31 PM IST

मंडी:सांसद राम स्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश भरोसेमंद वैश्विक ताकत बन के उभरेगा. इससे आर्थिक एवं विकास गतिविधियों को नई गति मिलेगी. राम स्वरूप शर्मा आज मंडी में उपायुक्त सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध जारी युद्ध के दौरान भी प्रदेश में विकास की रफ्तार कम नहीं होने दी जाएगी.

इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. आर्थिक एवं विकासात्मक गतिविधियों को नई ऊर्जा व गति देने के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं, जिनका सकारात्मक असर दिखने लगा है और लोगों का जीवन तेजी से पटरी पर लौट रहा है.

प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना से करोड़ों लोगों की चिंता का समाधान किया है. सांसद ने अधिकारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी तरीके से लागू करने और कार्यान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी से मंडी के स्वर्णिम विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया.

इन योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, महिला एवं बाल विकास की योजनाएं, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के कार्यान्वयन बारे विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:अनलॉक-2: प्रदेश में घटी कर्फ्यू की अवधि, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना पास नो एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details