मंडी:स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के बाद कांग्रेसी नेताओं ने सीएम का इस्तीफा क्या मांगा, प्रदेश की सियासत में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के सीएम का इस्तीफा मांगने के बाद यहां के कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने भी यही मांग दोहराई. उसके बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा जवाब देने मैदान में उतर आए.
आश्रय शर्मा के द्वारा साएम का इस्तीफा मांगने के बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह लोग सीएम से इस्तीफा मांग रहे हैं, जिनका परिवार जमानत पर है. कभी भी दोबारा जेल जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले अपना इतिहास देख लेना चाहिए. राम स्वरूप शर्मा के अनुसार ऐसे लोगों को इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं. इसमें पार्टी के अध्यक्ष का नाम भी घसीटा जा रहा था. उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया. मामले की निष्पक्षता से जांच चल रही है, लेकिन कांग्रेस इस मामले को बेवजह तूल देने में लगी लगी है.