हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 समाप्त करने पर बोले रामस्वरूप, एक देश एक कानून का सपना हुआ साकार - प्रधानमंत्री के मन की बात

मंडी में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने करसोग की जनता को संबोधित कर उन्हें केंद्र के विकास कार्यों की गिनती करवाई.

रामस्वरूप शर्मा

By

Published : Sep 29, 2019, 8:52 PM IST

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा करसोग मंडल ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मंडी सांसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 ए का हटाया जाना रहा.

वीडियो

कार्यक्रम के दौरान राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए देश के लिए एक अभिशाप था. इसे समाप्त करने से एक देश एक कानून का सपना साकार हुआ है. राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद मंडी संसदीय क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए 10 हजार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. करसोग में विकसकार्यों की दृष्टि से तरक्की की राह पर है, यहां अग्निशमन केंद्र, मिनी सचिवालय पॉलीटेक्निक कालेज बायपास के लिए के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत हुई है. इसके अतिरिक्त करसोग में बस स्टैंड का कार्य भी प्रगति पर है. राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय के लिए भूमि का आवंटन बहुत जल्दी किए जाने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details