मंडी: नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में जहां कुछ स्थानों पर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं सरकार के इस एक्ट के समर्थन में भी संगठन सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद ने नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में मंडी में एक रैली निकाली.
बता दें कि मंडी शहर के चैहाट्टा बाजार में एक्ट के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया और इस एक्ट का विरोध करने वालों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इस मौके पर आरएसएस से जुड़े सभी संगठनों ने रैली व प्रदर्शन में भाग लिया. इसके साथ ही संगठनों ने केंद्र सरकार को यह भी आश्वासन दिया वह सभी सरकार के समर्थन में खड़े हैं.
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि संगठन एक्ट के समर्थन में सरकार के साथ है इसके साथ ही उन्होने कहा कि इस एक्ट से देश में रहने वालों को किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है. हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह एक्ट उन लोगों को नागरिकता देने के बारे में है, जो लोग भारत में रह रहे हैं और उनके पास नागरिकता नहीं है. ऐसे में जिन के पास नागरिकता है उन्हे इस एक्ट का विरोध करने की कोई जरूरत नहीं है.
हरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि देश विरोधी ताकतों के आगे सरकार को घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद ने मांग उठाई है कि जो संगठन राम के होने का प्रमाण मांग रहे थे उन्हे अपना प्रमाण देने में क्या दिक्कत है.
ये भी पढ़ें: रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े