हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार, पहली बार राखी बांध चहक उठी नन्हीं बहनें - After 19 years

जिला मंडी में भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया गया. रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा काल व ग्रहण नहीं होने के कारण इस वर्ष शुभ व सौभाग्यशाली संयोग है.

मंडी में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन

By

Published : Aug 15, 2019, 6:04 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश सहित जिला मंडी में भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार व समर्पण का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया. बता दें कि रक्षाबंधन हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक है, जिसे देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जाता है.

बता दें कि19 सालों बाद इस बार स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन का योग एक साथ बना है. इससे पहले यह संयोग वर्ष 2000 में बना था. इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा काल व ग्रहण नहीं होने के कारण शुभ व सौभाग्यशाली संयोग है.

इस अवसर पर जिला मंडी में भी भाई-बहन के इस त्योहार को धूमधाम से मनाया गया. जिला के कुछ परिवारों में बहनों द्वारा अपने भाईयों को पहली बार रक्षा सूत्र बांधा गया. इस वर्ष रक्षाबंधन पर भाग्यशाली संयोग होने के कारण पहली बार राखी बांधना बहुत शुभ है.

ये भी पढ़ें: सरहद पर दुश्मनों के छुड़ाए छक्के, अब IGMC में मरीजों को मरहम लगा रहे कैप्टन भीम सिंह

मान्यतानुसार यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में रक्षा धागा बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती है. वहीं बदले में भाई बहनों को उपहार के साथ उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details