मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुरड़ के ठलगधार गांव में वन मंडल सुंदरनगर ने शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और पौधारोपण किया. इस मौके पर राकेश जम्वाल ने पूर्व विधायक सोहन लाल पर जुबानी हमला भी किया.
विधायक राकेश जम्वाल ने सोहन लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व विधायक बताए कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सुंदरनगर में कितना विकास कार्य किया है. राकेश जम्वाल ने कांग्रेस नेता सोहन लाल पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व विधायक को विकास कार्य रास नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में 25 करोड़ रुपये की उठाओ पेयजल योजना का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है, उसके ऊपर पूर्व विधायक की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है.
राकेश जम्वाल ने कहा कि जिस तरह से गंगा का पानी मैला नहीं हो सकता, उसी तरह व्यास नदी का पानी भी मैला नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर को बीएसएल जलाशय से 25 घंटे स्वच्छ पानी मुहैया करवाया जाएगा. जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर में एनएच पर ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डिवाइडर लगाए गए हैं. उसके ऊपर भी सवाल करना पूर्व विधायक को शोभा नहीं देता है.
जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी प्रदेश सरकार विकास कार्यों में कोई भी आर्थिक तंगी नहीं आने देगी. उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से विकास कार्यों की डिमांड पर सरकार एक्शन ले रही है. उन्होंने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में लोग मास्क लगाए और कोरोना नियमों का अच्छे से पालन करें.
ये भी पढ़ें:बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले