हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राकेश जंवाल ने सुंदरनगर कोविड अस्पताल को दिए मेडिकल उपकरण, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा - हिमाचल प्रदेश कि खबरें

हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना महामारी के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने का प्रयास में प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने मातृ शिशु (कोविड-19) अस्पताल सुंदरनगर को 400 एनआरबी मास्क, 15 ऑक्सीजन फ्लोमीटर व 100 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड भेंट किए है.

rakesh-jamwal
फोटो

By

Published : May 27, 2021, 10:16 PM IST

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल लगातार सहायता के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इसके तहत वीरवार को राकेश जम्वाल ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर सुंदरनगर को 400 एनआरबी मास्क, 15 ऑक्सीजन फ्लो मीटर व 100 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड सौंपा.

राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश भर में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, वार्ड ब्बॉय सहित सफाई कर्मी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर अस्पताल की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं.

राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर के मातृ शिशु (कोविड) अस्पताल में मरीजों की देखभाल के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके साथ ही मरीजों के इलाज में कोई भी परेशानी ना आए इस लिए अस्पताल प्रबंधक को मेडिकल उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं. इस अवसर पर एसएमओ में सुंदरनगर डॉ. चमन ठाकुर,एमसीएच सुंदरनगर के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र रुड़की, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें ;-हिमाचल का पहला पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू, नाहन में डीसी ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details