मंडी: हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. दोनों पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से मंडी में बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की गई.
उपचुनाव को लेकर बैठक
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता को संबोधित किया. दीपक राठौर ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे.
राठौर ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए पंचायती राज संगठन ने राम सिंह नेगी को प्रभारी व ठाकुर हीरा पाल सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पंचायती राज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत पर बधाई पत्र भेजे जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत मंडी जिला से की जा रही है.