धर्मपुर: जिला मंडी के सरकाघाट के एनएच 70 पर पारच्छु पुल के पास बना रेन शेल्टर को सोमवार सुबह क्षतिग्रस्त हो गया. टूटे हुए रेन शेल्टर का सारा मलबा सड़क पर बिखरा हुआ है. रेन शेल्टर के साथ-साथ गासिया माता मदिंर का गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि अभी तक रेन शेल्टर के टूटने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्षा शालिका किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई है.
बता दें सोमवार सुबह आस-पास से गुजरने वाले लोगों की नजर टूटी हुई वर्षा शालिका पर पड़ी. संबधित विभाग के जेई उसी रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भी स्थानीय लोगों से इस घटना की जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी को भी इस मामले के बारे में जानकारी नहीं थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस वर्षा शालिका में हर वक्त बसों का इंतजार करने के लिए भारी संख्या में बैठे रहते थें. अगर यह हादसा दिन को हुआ होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.