मंडी: जिला में बुधवार रात से ही मौसम खराब रहा और कई स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली. वहीं, मंडी के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं, निचले स्थानों में सुबह से ही बारिश जारी रही.
मंडी में बारिश का सिलसिला जारी, 8 नवंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना - मंडी में बारिश का सिलसिला जारी
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 8 नवंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, किसी भी प्रकार की आपादा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने उचित प्रबंध किए है
बता दें कि जिला के अधिकतर स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, द्रंग, सराज, करसोग व नाचन की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की भी सूचना मिली है. मौसम बदलने से जहां लोगों को शुष्क ठंड से राहत मिली है वहीं, अब ठंड भी बढ़ गई है.
बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. किसानों का कहना है कि वे फसल की बुआई के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 8 नवंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, किसी भी प्रकार की आपादा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने उचित प्रबंध किए है,