मंडी: सुंदरनगर के तहत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहाण्डा में रेबीज का इंजेक्शन न मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए सुंदरनगर अस्पताल जाना पड़ रहा है.
PHC में नहीं मिल रहा रेबीज इंजेक्शन, लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी - himachal news
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहाण्डा में रेबीज का इंजेक्शन न मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए सुंदरनगर अस्पताल जाना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहाण्डा में पिछले एक महीने से रेबीज का इंजेक्शन ना मिलने से करीब 15 पंचायतों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम पंचायत रोहाण्डा के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया की क्षेत्र में आवारा कुत्तों की दहशत है. आवारा कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में पीड़ितों को प्राइमरी हेल्थ सेंटर रोहाण्डा में रेबीज का इंजेक्शन न मिलने से सुंदरनगर अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है. लोगों ने सीएमओ मंडी और जिला प्रशासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहाण्डा में जल्द से जल्द रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की है.