हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी जिले के 60 कृषि विक्रय केंद्रों में 15,654 क्विंटल बीज उपलब्ध, रबी सीजन में किसान समय पर कर सकेंगे बुआई - Mandi Agriculture Department

मंडी जिले में कृषि विभाग ने सभी विक्रय केंद्रों में गेहूं सहित रबी सीजन में ली जाने वाली अन्य फसलों के लिए जौ, बरसीम, जई, राई ग्रास, मटर और प्याज का बीज उपलब्ध कराई है. बता दें कि विभाग ने जिले के 60 विक्रय केंद्रों के लिए पहले ही 15,654 क्विंटल बीज भेजा है. वहीं, अब रबी सीजन में किसान समय पर बुआई कर सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर.. (Rabi seeds available in Mandi) (Rabi seeds in Mandi agricultural sales centres)

Rabi seeds in Mandi agricultural sales centres
मंडी के 60 कृषि विक्रय केंद्रों में 15654 क्विंटल बीज उपलब्ध

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 5:02 PM IST

करसोग:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में किसान अब समय पर बुआई कर सकेंगे. इसके लिए कृषि विभाग के सभी विक्रय केंद्रों में गेहूं सहित रबी सीजन में ली जाने वाली अन्य फसलों के लिए जौ, बरसीम, जई, राई ग्रास, मटर और प्याज का बीज उपलब्ध हैं. जिला भर में किसान कृषि विभाग के संबंधित विक्रय केंद्रों में जरूरत के हिसाब से बाजार से सस्ते रेट पर बीज खरीद सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक फील्ड से प्राप्त हुई डिमांड के अनुसार ही विक्रय केंद्रों को बीज भेजा गया हैं. वहीं, इस बार अक्टूबर माह में बारिश होने के साथ ही किसानों ने बुआई के लिए खेत तैयार करने का कार्य भी शुरू कर दिया है.

15,654 क्विंटल बीज उपलब्ध:कृषि विभाग ने खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी 60 विक्रय केंद्रों के लिए पहले ही 15,654 क्विंटल बीज भेज दिया हैं. ताकि किसान बारिश होते ही समय पर बुआई का कार्य शुरू कर सके. बता दें कि रबी सीजन में अक्टूबर से नवंबर महीने तक गेहूं सहित अन्य फसलों की बुआई की जाती है. इसको देखते हुए सभी विक्रय केंद्रों में बीज उपलब्ध करवा दिया गया हैं.

बता दें कि रबी सीजन में जिला भर में गेहूं सबसे अधिक ली जाने वाली फसल हैं. ऐसे में कृषि विभाग के सभी विक्रय केंद्रों के लिए 13,500 क्विंटल बीज भेजा है. इसी तरह से विक्रय केंद्रों में चारा 1,687, मटर 425, जौ 40 और प्याज का 2.67 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है.

गेहूं 21 मटर का बीज 90 रुपये किलो: कृषि विभाग ने रबी सीजन में दिए जाने वाले बीजों का मूल्य निर्धारित किया हैं, किसानों को सब्सिडी पर सस्ता बीज दिया जा रहा हैं. इसमें गेहूं प्रमाणित बीज 21 रुपये किलो और गेहूं आधार बीज का मूल्य 23 रुपये तय किया गया है. इसी तरह से जौ 30 रुपये , बरसीम 97 रुपये , जई 35 रुपये , राई ग्रास 180 रुपये , मटर 90 रुपये और प्याज का बीज 520 रुपये किलो में उपलब्ध है.

कृषि विभाग जिला मंडी के उपनिदेशक राजेश डोगरा का कहना है कि विभाग के सभी विक्रय केंद्रों में बीज उपलब्ध है. रबी सीजन में किसान समय पर बुआई कर सके, इसके लिए डिमांड के मुताबिक पहले ही सभी विक्रय केंद्रों में बीज भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें:क्षेत्रों से नहीं बनते सीएम, मंडी के लिए क्या किया यही बता दें जयराम ठाकुर- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details