करसोग:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में किसान अब समय पर बुआई कर सकेंगे. इसके लिए कृषि विभाग के सभी विक्रय केंद्रों में गेहूं सहित रबी सीजन में ली जाने वाली अन्य फसलों के लिए जौ, बरसीम, जई, राई ग्रास, मटर और प्याज का बीज उपलब्ध हैं. जिला भर में किसान कृषि विभाग के संबंधित विक्रय केंद्रों में जरूरत के हिसाब से बाजार से सस्ते रेट पर बीज खरीद सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक फील्ड से प्राप्त हुई डिमांड के अनुसार ही विक्रय केंद्रों को बीज भेजा गया हैं. वहीं, इस बार अक्टूबर माह में बारिश होने के साथ ही किसानों ने बुआई के लिए खेत तैयार करने का कार्य भी शुरू कर दिया है.
15,654 क्विंटल बीज उपलब्ध:कृषि विभाग ने खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी 60 विक्रय केंद्रों के लिए पहले ही 15,654 क्विंटल बीज भेज दिया हैं. ताकि किसान बारिश होते ही समय पर बुआई का कार्य शुरू कर सके. बता दें कि रबी सीजन में अक्टूबर से नवंबर महीने तक गेहूं सहित अन्य फसलों की बुआई की जाती है. इसको देखते हुए सभी विक्रय केंद्रों में बीज उपलब्ध करवा दिया गया हैं.
बता दें कि रबी सीजन में जिला भर में गेहूं सबसे अधिक ली जाने वाली फसल हैं. ऐसे में कृषि विभाग के सभी विक्रय केंद्रों के लिए 13,500 क्विंटल बीज भेजा है. इसी तरह से विक्रय केंद्रों में चारा 1,687, मटर 425, जौ 40 और प्याज का 2.67 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है.