हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाग धमुनी जाछ मेले का समापन करेंगे विक्रमादित्य सिंह, करसोग पहुंचने पर अधिकारियों से ली जाएगी प्रोग्रेस रिपोर्ट - मंडी न्यूज

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह 18 जून को करसोग जाने वाले है. इस दौरान वह प्रसिद्ध नाग धमूनी जाछ मेले का समापन करेंगे. जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

Vikramaditya Singh Tour Karsog
नाग धमूनी जाछ मेले का समापन करेंगे विक्रमादित्य सिंह

By

Published : Jun 16, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:51 PM IST

करसोग:हिमाचल में मंडी के करसोग में प्रसिद्ध नाग धमूनी जाछ मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे. जानकारी के अनुसार, यहां 18 जून को पहुंचते ही सबसे पहले लोक निर्माण मंत्री उपमंडल स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारयों के साथ बैठक कर प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे. उसके बाद उनका चौरीधार जाने का कार्यक्रम तय है, जहां विक्रमादित्य सिंह नाग धमूनी जाछ मेले का विधिवत रूप से समापन करेंगे. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें सरकार की 6 महीने में रही उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

एसडीएम ने सभी विभागों को भेजी सूचना:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कार्यक्रम जारी होते ही एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने उपमंडल स्तर पर सभी विभागाध्यक्षों सूचना भेज दी है. ताकि मंत्री के साथ होने वाली मीटिंग में सभी अधिकारी पूरी तैयारियों के साथ आएं. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों की जायजा लेंगे. मानसून सीजन शुरू हो गया है ऐसे में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए विभागों ने क्या तैयारी की है. इस पर भी विक्रमादित्य सिंह अधिकारियों से जानकारी मांग सकते है. जिसको लेकर विभागाध्यक्षों ने फील्ड अधिकारियों से भी सूचना मांगी है.

दोपहर बाद 1 बजे करसोग पहुंचेंगे विक्रमादित्य सिंह:लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह का 18 जून को दोपहर बाद 1 बजे करसोग पहुंचने का कार्यक्रम तय है. जहां वे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 1.30 उनका चौरीधार जाने का कार्यक्रम है. जहां विक्रमादित्य सिंह नाग धमूनी जाछ मेले का समापन करेंगे.इसके उपरांत लोक निर्माण मंत्री 5.30 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी विक्रमादित्य सिंह के दौरे को सफल बनाने के लिए अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विक्रमादित्य सिंह का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनकी माता प्रतिभा सिंह वर्तमान में मंडी से लोकसभा में सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ें:Roads Repairing in Himachal: सेब सीजन के लिए हिमाचल तैयार! 3.50 करोड़ से सुधरेंगी शिमला की सड़कें

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details