करसोग:हिमाचल में मंडी के करसोग में प्रसिद्ध नाग धमूनी जाछ मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिरकत करेंगे. जानकारी के अनुसार, यहां 18 जून को पहुंचते ही सबसे पहले लोक निर्माण मंत्री उपमंडल स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारयों के साथ बैठक कर प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे. उसके बाद उनका चौरीधार जाने का कार्यक्रम तय है, जहां विक्रमादित्य सिंह नाग धमूनी जाछ मेले का विधिवत रूप से समापन करेंगे. इस दौरान लोक निर्माण मंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें सरकार की 6 महीने में रही उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा.
एसडीएम ने सभी विभागों को भेजी सूचना:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कार्यक्रम जारी होते ही एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने उपमंडल स्तर पर सभी विभागाध्यक्षों सूचना भेज दी है. ताकि मंत्री के साथ होने वाली मीटिंग में सभी अधिकारी पूरी तैयारियों के साथ आएं. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों की जायजा लेंगे. मानसून सीजन शुरू हो गया है ऐसे में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए विभागों ने क्या तैयारी की है. इस पर भी विक्रमादित्य सिंह अधिकारियों से जानकारी मांग सकते है. जिसको लेकर विभागाध्यक्षों ने फील्ड अधिकारियों से भी सूचना मांगी है.