हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: लोक निर्माण मंत्री ने मंडी के बालीचौकी में की राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मंडी जिले के बाढ़ प्रभावित बालीचौकी क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सड़कों के मरम्मत कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

PWD Minister Vikramaditya Singh visits Balichowki
लोक निर्माण मंत्री ने मंडी के बालीचौकी में की राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

By

Published : Aug 1, 2023, 8:00 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को मंडी जिले के बाढ़ प्रभावित बालीचौकी क्षेत्र का दौरा कर वहां राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. दरअसल, प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से फौरी राहत राशि दी जा चुकी है. वहीं, मंत्री ने कहा कि उनके पुनर्वास के लिए आगे भी हर तरह से मदद की जाएगी.

बाढ़ प्रभावित परिवारों को बांटे राशन किट:लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है. उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन किटें भी वितरित कीं.

थलौट,करसोग,जंजैहली डिवीजन को अतिरिक्त बजट:लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के थलौट, करसोग और सराज के जंजैहली डिवीजन को तय बजट के अलावा फौरी तौर पर मरम्मत कार्यों के लिए 1.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया गया है. उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के मरम्मत कार्यों को शीघ्र करने के निर्देश भी दिए ताकि जनता को सुविधा हो सके. उन्होंने कहा कि बाढ़ में जिन परिवारों के घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं उनका सुरक्षित जगह पर पुनर्निर्माण के लिए मामला बनाया गया है. इसके लिए प्रक्रियागत औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सड़कों के मरम्मत कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:Himachal Rain: NH बहाली के लिए सरकार ने नितिन गडकरी से मांगी मदद, NHAI सचिव पहुंचे हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details