करसोग:पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज ने कार्यभार संभाल लिया है. अरविंद कुमार भारद्वाज पीडब्ल्यूडी डिवीजन के 37वें अधिशाषी अभियंता हैं. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने उपमंडल के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने को लेकर अपने इरादे भी जाहिर किए. करसोग के तहत पड़ने वाले सभी सब डिवीजनों में सड़कों की हालत जानने के लिए अपनी फील्ड विजिट भी शुरू कर दी, ताकि आने वाले समय में खस्ताहाल सड़कों को लेकर लोगों की शिकायतों को दूर किया जा सके.
निर्माण कार्यों की रिपोर्ट मांगी
अरविंद कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर करसोग में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों पर भी रिपोर्टमांगी. फरवरी 2010 में भरमौर सब डिवीजन से बतौर सहायक अभियंता से सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के साथ अपने सफर की शुरुआथ की थी. अरविंद कुमार के पास 10 साल से अधिक के कार्य का अनुभव है. सहायक अभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता पद तक पहुंचे भारद्वाज इससे पहले शिमला स्थित एचपीएमसी में बतौर अधिशाषी अभियंता अपनी सेवाएं दे रहे थे.
पदभार संभालने के बाद अरविंद कुमार ने कहा कि एफसीए में फंसे केस को निपटाना पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि एफसीए की वजह से कार्यों में जो देरी हो रही है. इसके लिए रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स को पूरा किया जाएगा, ताकि क्लीयरेंस लेकर रुके हुए कार्यों में तेजी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के लिए बजट का प्रावधान है, उन सड़कों की हालत सुधारने का भी पूरा प्रयास रहेगा.
ये भी पढ़ें:कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है काफल, जंगलों में काफल तोड़ने में जुटे लोग