हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: सेब सीजन को नजदीक देख हरकत में आया PWD विभाग, रोड के कार्य का लिया जायजा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

वीरवार को स्थानीय विधायक सहित पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता सहित जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता व पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि करसोग-रामपुर सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय विधायक व अधिकारियों ने करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर कार्य का जायजा लिया. यहां करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली सड़क का बखरोट से बेहना तक मरम्मत कार्य होना है. इसके लिए आउटपुट रिपेयर कांट्रेक्ट (ओपीआरसी) के तहत 18 करोड़ का टेंडर लगा है.

Karsog PWD Department News, करसोग पीडब्ल्यूडी विभाग न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 3, 2021, 5:11 PM IST

करसोग: सेब सीजन के नजदीक आते ही पीडब्ल्यूडी विभाग हरकत में आ गया है. उपमंडल में अगले महीने सेब सीजन शुरू हो रहा है. इसको देखते हुए वीरवार को स्थानीय विधायक सहित पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता सहित जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता व पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि करसोग-रामपुर सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे.

इस दौरान स्थानीय विधायक व अधिकारियों ने करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर कार्य का जायजा लिया. यहां करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली सड़क का बखरोट से बेहना तक मरम्मत कार्य होना है. इसके लिए आउटपुट रिपेयर कांट्रेक्ट (ओपीआरसी) के तहत 18 करोड़ का टेंडर लगा है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये कार्य करीब दो माह पहले शुरू किया गया है. इसमें ठेकेदार को नौ महीनों में ड्रेन, कलवर्ट सहित पेच वर्क का कार्य पूरा करने का टारगेट दिया गया है. इस अवधि में ठेकेदार को 10 किलोमीटर तक सड़क की सर्फेसिंग का कार्य भी क्लीयर करके देना होगा.

पांच साल तक रख रखाव का कार्य ठेकेदार का ही होगा

इसके बाद बाकी कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि सेब सीजन में सड़क पर भारी वाहन चालकों सहित आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. पांच साल तक रख रखाव का कार्य ठेकेदार का ही होगा.

इस बीच अगर सड़क को कोई नुकसान पहुंचता है तो मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की ही होगी. बता दें देखरेख के अभाव में बखरौट से बेहना तक सड़क की हालत काफी खराब है. कई सालों से सही तरह से मरम्मत नहीं हो रही थी. इस कारण लोगों के बीच में पीडब्ल्यूडी की भी किरकिरी हो रही थी.

18 करोड़ में आउटपुट रिपेयर कॉन्ट्रैक्ट में दिया गया है

ऐसे में अब मरम्मत कार्य शुरू होने से आने वाले दिनों में लोगों को उबड़खाबड़ सड़क से राहत मिल सकती है. करसोग पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अरविंद भारद्वाज का कहना है कि बखरौट से बेहना तक सड़क को 18 करोड़ में आउटपुट रिपेयर कॉन्ट्रैक्ट में दिया गया है.

जो पांच साल के लिए ठेकेदार को आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें पहले नौ महीनों में ड्रेन, कलवर्ट व पेचवर्क किया जाएगा. उसके बाद 10 महीने में इसी वर्ष सर्फेसिंग करके देनी होगी. अगला कार्य चरणबद्ध तरीके किया जाएगा.

विधायक हीरालाल का कहना है कि बखरौट से लेकर बेहना तक वर्षों से अच्छी टारिंग नहीं हुई थी. इस बार सड़क की मरम्मत के लिए 18 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. ये कार्य 2 महीने पहले शुरू हो गया था. इसको देखते हुए अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों व ठेकेदार के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी: अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details