मंडी:महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुरू किए गए ग्राहक संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक शाखा पंडोह के सौजन्य से गांव त्रिअंबला में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. अग्रणी जिला प्रबंधक एसके सिन्हा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी.
आवास योजना, कार लोन, कृषि ऋण योजन, मत्स्य पालन, मुद्रा योजना के साथ नेट बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, आधार कार्ड को खाते के साथ जोड़ना तथा विभिन्न प्रकार के ठगी के सम्बन्ध में बरती जाने वाली सावधानियों बारे विस्तार से जानकारी दी.