हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PNB ने पंडोह में 16 लोगों को जारी किया ऋण, 26 नए ऋण स्वीकृत - त्रिअंबला में एक दिवसीय शिविर

ग्राहक संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक शाखा पंडोह के सौंजन्य से गांव त्रिअंबला में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. अग्रणी जिला प्रबंधक ने 16 ऋणियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए और 26 नए ऋण स्वीकृत किए गए.

PNB Seminar
त्रिअंबला में एक दिवसीय शिविर

By

Published : Oct 4, 2020, 3:16 PM IST

मंडी:महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुरू किए गए ग्राहक संपर्क अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक शाखा पंडोह के सौजन्य से गांव त्रिअंबला में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. अग्रणी जिला प्रबंधक एसके सिन्हा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी.

आवास योजना, कार लोन, कृषि ऋण योजन, मत्स्य पालन, मुद्रा योजना के साथ नेट बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, आधार कार्ड को खाते के साथ जोड़ना तथा विभिन्न प्रकार के ठगी के सम्बन्ध में बरती जाने वाली सावधानियों बारे विस्तार से जानकारी दी.

अग्रणी जिला प्रबंधक ने 16 ऋणियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए और 26 नए ऋण स्वीकृत किए गए. इस अवसर पर बैंक की ओर से मास्क और सेनिटाइजर भी वितरित किए गए . उन्होंने बताया की 31 दिसंबर 2020 तक बैंक की प्रत्येक ग्रामीण शाखा प्रत्येक माह इस प्रकार के दो जागरुकता शिविर आयोजित करेगी.

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक पंडोह शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक रघुवीर सिंह, वित्तीय साक्षरता काउंसलर भाल चंद आर सेटी के निदेशक रमेश सिंह, पंचायत उप प्रधान चेत राम, पंचायत प्रतिनिधि फतेह राम, भूप सिंह तथा पशु चिकित्सक कुलवंत सिंह ने भी लोगों को विभिन्न जानकारियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details