मंडी: जिला मंडी के पधर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को 804 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है . साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है. आरोपी युवक की पहचान अजय कुमार निवासी बल्ह के रूप में हुई है. अजय कुमार आईपीएच विभाग पधर में पंप आपरेटर के पद पर तैनात है.
जानकारी के अनुसार पधर पुलिस टीम डायना पार्क-बल्ह-रोपा मार्ग में गश्त पर था. इस दौरान फागण-सनोहल मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देख कर चालाकी से एक दम पीछे मुड़ कर चलने लग पड़ा. पुलिस के युवक से पूछताछ करने पर वह हड़बड़ा गया. इस पर शक के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक से 804 ग्राम चरस बरामद हुई.