सुंदरनगर: नाचन विधानसभा क्षेत्र की छातर ग्राम पंचायत के लोगों ने सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के जश्न का बहिष्कार किया है. ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के सब डिविजन धनोटू द्वारा एक बिस्वा भूमि को खाली करवाने और रसूखदार को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार से खासे नाराज हैं.
दरअसल, छातर में विभाग द्वारा एक गौशाला व रिहायशी मकान सहित शौचालय को तोड़ दिया गया. विभाग की इस कार्रवाई से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने सरकार के 2 वर्ष पूरे होने को लेकर शिमला में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया है.
विभाग द्वारा एसडीएम सुंदरनगर के आदेशों की पालना करते हुए कार्रवाई अमल में तो लाई गई है, लेकिन इससे ठंठ के मौसम में परिवार सहित पशुओं को सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया है. प्रभावित परिवार पिछले लगभग 40 वर्षों से इस पुश्तैनी मकान में रहते थे.
विभाग द्वारा अमल में लाई जा रही कार्रवाई के दौरान माहौल संवेदनशील रहा. लोग प्रभावित विभागीय अधिकारियों व नाचन विधायक से उन्हें कुछ मौहलत देने की गुहार भी लगाते रहे, लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था और विभाग पुलिस की मौजूदगी में गरीबों का आशियाना उजाड़ते रहे.
वहीं, ग्राम पंचायत जुगाहण प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि विभाग द्वारा गांव छातर में 2 कमरों का कच्चा मकान उखाड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस मकान में प्रभावित पिछले लगभग 40 वर्षों से बुजुर्गों द्वारा बनाए गए मकान में रह रहे थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा मकान को तोड़ इन्हें बेघर कर दिया है.