हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की सड़कों पर सर्शत दौड़ेंगी बसें, ऑपरेटर्स और सवारियों को करना होगा निर्देशों का पालन

मंडी के धर्मपुर डिपो ने बसों के चलाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं. वहीं, चालकों और परिचालकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही बसों में सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. बस में सफर करने के लिए सवारियों को भी मास्क लगाना जरूरी होगा.

सड़कों पर सर्शत दौड़ेंगी बसें
सड़कों पर सर्शत दौड़ेंगी बसें

By

Published : May 31, 2020, 8:03 PM IST

मंडी\धर्मपुर: हिमाचल में एक जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू हो जाएगा. मंडी के धर्मपुर डिपो ने बसों के चलाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो

वहीं, चालकों और परिचालकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही बसों में सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. बस में सफर करने के लिए सवारियों को भी मास्क लगाना जरूरी होगा.

वहीं, बस स्टैंड पर मौजूद दुकानदारों ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर रखे हैं. दुकानों के बाहर कैविन लगाकर पूरी तरह से कवर किया गया है, जिससे ग्राहकों के संपर्क में नहीं आया जा सके. बता दें कि सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक बसें चलेंगी. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. अगर कोई बस ऑपरेटर इसमें कोताही बरतता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details