हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बलद्वाड़ा में शुरू हुआ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, लोगों की दशकों से थी मांग - हिमाचल न्यूज

बलद्वाड़ा बाजार में लोग दशकों से सार्वजनिक शौचालय की मांग कर रहे थे. अब शौचालय का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

सार्वजनिक शौचालय का निर्माण
सार्वजनिक शौचालय का निर्माण

By

Published : Oct 9, 2020, 7:28 AM IST

सरकाघाट: बलद्वाड़ा बाजार में वर्षा शालिका और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों की दशकों पुरानी समस्या का समाधान होने की आस बंध गई है. हालांकि इस कार्य का शुभारंभ कुछ साल पहले ही हो गया था मगर ये काम कुछ दिन तक चलने के बाद रुक गया था.

बाद के महीनों तक इस काम को नहीं किया गया, लेकिन अब ये काम दोबारा शुरू हो जाने से बलद्वाड़ा के लोंगो ने राहत की सांस ली है. बलद्वाड़ा बाजार में लोग दशकों से सार्वजनिक शौचालय की मांग कर रहे थे. बलद्वाड़ा बाजार में करोबारी और ग्राहकों के अलावा स्कूलों, तहसील, पुलिस थाना, सीएसडी कैंटीन और अन्य सरकारी विभागों के लिए लोगों का आना-जाना होता है. ऐसे में बाजार में शौचालय और वर्षाशालिका नहीं होने से दिक्कतें होती थीं.

इस बात की पुष्टि सहायक अभियंता बलद्वाड़ा ने करते हुए कहा कि ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है जल्द काम को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details