हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: जल शक्ति मंत्री के दौरों के बाद भी नहीं सुधरे हालात, पेयजल संकट को लेकर SDM से मिले जनप्रतिनिधि - जल शक्ति विभाग करसोग न्यूज

हिमाचल में मानसून के दस्तक देने के बाद भी सराहन और तेबन पंचायत में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. हालांकि जल शक्ति मंत्री के करसोग दौरे के दौरान भी लोगों ने पेयजल संकट को लेकर विभाग पर अपनी भड़ास निकाली थी. जिसकी गाज अधिशाषी अभियंता पर तबादले के रूप में गिरी थी, लेकिन सरकार की सख्ती के बाद भी करसोग के कई क्षेत्रों में हालात जस के तस हैं.

Jal Shakti Department Karsog News, जल शक्ति विभाग करसोग न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 28, 2021, 5:23 PM IST

करसोग:उपमंडल करसोग में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के 11 दिनों में हुए दो दौरों के बाद भी हालात में कोई सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद भी सराहन और तेबन पंचायत में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

हालांकि जल शक्ति मंत्री के करसोग दौरे के दौरान भी लोगों ने पेयजल संकट को लेकर विभाग पर अपनी भड़ास निकाली थी. जिसकी गाज अधिशाषी अभियंता पर तबादले के रूप में गिरी थी, लेकिन सरकार की सख्ती के बाद भी करसोग के कई क्षेत्रों में हालात जस के तस हैं.

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया

इससे नाराज सराहन और तेबन पंचायत के जनप्रतिनिधि सोमवार को एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर (SDM Surendra Thakur) से मिले. इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति विभाग मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को भी भेजी गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ग्राम पंचायत सराहन में शिकायक्त करने पर ही 15 दिनों के बाद की सप्लाई छोड़ी जाती है. इस बारे में कई बार मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के 1100 नंबर पर भी शिकायते दर्ज करवाई जा चुकी हैं, लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है.

पानी के लिए सड़कों पर उतरने की चेतावनी

जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से जल्द पेयजल समस्या (Drinking Water Problem) का समाधान किए जाने की मांग की है. नहीं तो मजबूरन लोगों को पानी के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सराहन वार्ड किशोरी लाल , पंचायत समिति सदस्य तेबन सराहन अनिता ठाकुर व ग्राम पंचायत प्रधान अंजना कुमारी, उप प्रधान दिनेश मेहता सहित युवक मंडल के पदाधिकारी शामिल रहे.

सबसे अधिक शिकायतें पेयजल किल्लत को लेकर ही प्राप्त हुई थी

पंचायत समिति सदस्य सराहन तेबन अनिता ठाकुर ने बताया कि सराहन और तेबन में लोग भीषण पेयजल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विजिट के दौरान सबसे अधिक शिकायतें पेयजल किल्लत को लेकर ही प्राप्त हुई थी.

ग्राम पंचायत सराहन की प्रधान अंजना कुमारी ने बताया कि पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए. सराहन वार्ड से जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल ने बताया कि आजादी के सात दशक बाद भी सराहन वार्ड की जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है. हालात इतने खराब है कि लोग दो महीने का स्टोर किया गया पानी पीने के लिए मजबूर है.

ये भी पढ़ें-MLA नैहरिया और उनकी पत्नी का विवाद उनका घरेलू मामला: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details