हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कामाक्ष कला मंच ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

लोक संपर्क विभाग ने कामाक्षा कला मंच के कलाकारों के सहयोग से उपमंडल के शाकरा, तेबन व महूनांग में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, सुलभ योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, कन्यादान योजना, जनमंच व हिम केयर आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.

सरकारी योजनाओं का प्रचार
सरकारी योजनाओं का प्रचार

By

Published : Feb 24, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:55 PM IST

करसोग: प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इसी कड़ी में लोक संपर्क विभाग ने बुधवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. इन योजनाओं के प्रचार और प्रसार के लिए स्थानीय कलाकारों का सहयोग लिया जा रहा है.

कामाक्षा कला मंच के कलाकारों ने दी जानकारी

लोक संपर्क विभाग ने कामाक्षा कला मंच के कलाकारों के सहयोग से उपमंडल के शाकरा, तेबन व महूनांग में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से हिमाचल गृहणी सुविधा योजना, सुलभ योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, कन्यादान योजना, जनमंच व हिम केयर आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.

वीडियो

कोरोना वायरस से सावधानी जरूरी

इसके अतिरिक्त लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया गया. हालांकि अब हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन अभी भी इससे सावधान रहने की आवश्यकता है. लोगों को मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाए रखने के बारे में बताया गया. इसके अलावा ग्रामीणों को अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया गया.

इस अभियान में दल प्रभारी चंपा सागर, सह प्रभारी बलदेव चौहान, देवराज शर्मा, तारा, बिमला चौहान, जितेंद्र कुमार, सूरज चौहान, लालचंद व नीलम कुमारी ने भाग लिया. लोक जनसंपर्क विभाग के मुताबिक ये अभियान अभी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन: 25 फरवरी को स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के टीकाकरण का अन्तिम दिन

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details