हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SPECIAL REPORT: कर्फ्यू में सात घंटों की छूट को 'छोटी काशी' की जनता ने सराहा

ईटीवी भारत के संवाददाता राकेश राणा ने कर्फ्यू में दी गई छूट को लेकर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर की जनता व व्यापारी वर्ग की राय जानी. स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की और इस कोरोना महामारी से निपटने में सहायक बताया है.

Public reaction on curfew relaxation
कर्फ्यू में ढील पर जनता की प्रतिक्रिया

By

Published : May 9, 2020, 4:30 PM IST

Updated : May 9, 2020, 7:34 PM IST

मंडी:प्रदेश सरकार ने हिमाचल में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए कर्फ्यू में छूट को बढ़ा दिया है. शनिवार से सात घंटों की छूट दी जा रही है. जिला मंडी में सुबह नौ से शाम चार बजे तक यह छूट लागू रहेगी. इस दौरान विना पास के वाहनों की आवाजाही होगी और बाजार खलेंगे.

ईटीवी भारत के संवाददाता राकेश राणा ने कर्फ्यू में दी गई छूट को लेकर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर की जनता व व्यापारी वर्ग की राय जानी. स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की और इस कोरोना महामारी से निपटने में सहायक बताया है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों का तर्क है कि समय अवधि बढ़ने के साथ अब लोगों को खरीददारी करने के लिए अधिक समय मिल गया है. पहले कम समय होने पर लोग पैनिक हो रहे थे और एक साथ अधिक संख्या में बाजार पहुंच रहे थे, लेकिन इस फैसले के साथ अब बाजार में लोगों की आवाजाही में भी कमी देखी जा रही है.

व्यापारी वर्ग ने भी सरकार के फैसले की सराहना की है. महिला वर्ग ने भी इस छूट को व्यापारी वर्ग के लिए सही बताया है. करीब एक महीने से अधिक समय के लिए बाजार बंद रहने के बाद अब मार्केट खुली है. ऐसे में व्यापारियों को कमाने का मौका मिलेगा. उनकी मानें तो कोरोना संक्रमण का डर सभी को है. सभी सोशल डिस्टेंस व फेस कवर करके ही बाजार पहुंच रहे हैं.

हालांकि, व्यापारी वर्ग का कहना है कि बिना ट्रांसपोर्टेशन के दिक्कतें पेश आ रही है. इससे व्यापार धीमा चल रहा है. तीन चार ट्रेड की बात करें यह तो सामान्य चल रहा है, लेकिन अन्य ट्रेड में बाजार खाली चल रहा है. वहीं, युवा वर्ग इस फैसले से सहमत नहीं दिख रहे हैं.

युवाओं का कहना है कि लोगों को लग रहा है कि उन्हें अब छूट मिल गई है और काफी संख्या में घर से बाहर भी आ रहे हैं, जो जोखिमपूर्ण हो सकता है.

ये भी पढ़ें:रमजान के पवित्र महीने में जनसेवा में जुटे ममिनूर हुसैन, रोजाना 200 मास्क बनाकर बांट रहे मुफ्त

Last Updated : May 9, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details