मंडी: हिमाचल की जयराम सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को अपने ही गृह जिला में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मंत्री जी मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे, यहां लोगों ने उनका विरोध किया.
क्षेत्र के दौरे पर आए मंत्री महेंद्र ठाकुर को जब लोगों ने अपनी समस्याएं सुनानी चाही और उनका घेराव किया तो मंत्री जी ने लोगों से बात करने से मना कर दिया, जिसके बाद लोग गुस्सा हो गए और उन्होंने 'महेंद्र सिंह गो बैक' के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली परसदा हवाणी पंचायत के तहत आने वाले दमसेड़ा में जलशक्ति मंत्री को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. मंत्री यहां नबाही वार्ड के जिला परिषद प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए थे.
क्यों हुआ मंत्री जी का विरोध
उसी समय कुछ लोगों ने दमेसड़ा में अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री जी से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने से मना कर दिया. इसके बात स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने मंत्री जी के खिलाफ गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिए.