हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PO Cell Mandi की टीम ने चोरी मामले में उद्घोषित आरोपी को सुहड़ा मोहल्ला से किया गिरफ्तार - mandi news hindi

चोरी मामले में 6 दिन पहले उद्घोषित आरोपी को पीओ सेल मंडी की टीम ने सुहड़ा मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि एएसपी सागर चंद ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर मंडी के हवाले कर दिया है. (PO Cell Mandi Team)

PO Cell Mandi Team
PO Cell Mandi Team

By

Published : Mar 28, 2023, 9:12 AM IST

मंडी:पीओ सेल मंडी टीम द्वारा जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथमश्रेणी कोर्ट नंबर 2 मंडी में विचाराधीन चोरी के एक मामले में 6 दिन पहले उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर मंडी के हवाले कर दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल उर्फ दाणा जो कि सुहड़ा मोहल्ला, तहसील सदर जिला मंडी का रहने वाला है, पर पुलिस थाना सदर मंडी में आईपीसी की धारा 547, 380, 342, 34 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 181 व 196 के तहत एफ आईआर दर्ज की गई थी. आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर 2 मंडी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था. वहीं, ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे 6 दिन पहले ही 21 मार्च को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.

इसके उपरांत पुलिस की टीम ने आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी. इस पर पीओ सेल मंडी टीम के एचएचसी महेंद्र सैनी और रवि कुमार व कांस्टेबल विवेक भंगालिया की टीम ने आरोपी को मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है. मामले की पुष्टि एएसपी सागर चंद ने की है. उन्होंने बताया कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उद्घोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना सदर मंडी के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:HIMACHAL: ऑस्ट्रिया के पैराग्लाइडर का सुरक्षित रेस्क्यू, बीड़ बिलिंग से उड़ान भर धर्मशाला पहुंच गया था पायलट

ABOUT THE AUTHOR

...view details