मंडी: प्रदेश में लगातार जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. आगजनी की घटनाओं में वन संपदा को भारी नुकसान होने के साथ-साथ भीषण गर्मी में तापमान में बढ़ोतरी होने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन घटनाओं को रोकने के लिए करसोग वनमंडल ने नया कदम उठाया है.
करसोग वनमंडल अब जंगलों में आग लगाने वाले लोगों की सूचना देने पर ऐसे व्यक्ति को उचित धन राशि देकर सम्मानित करेगा. वनमंडल द्वारा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. वन विभाग का मानना है कि जंगलों में प्राकृतिक तरीके से आग लगने की घटनाएं न के बराबर होती है. आग लगने की अधिकतर घटनाएं इंसानों की वजह से होती हैं.
करसोग वन मंडल के डीएफओ आरके शर्मा ने बताया कि जंगलों में आग लगने की 98 फीसदी घटनाएं लोगों की लापरवाही से होती हैं. कभी भी नेचुरल सिस्टम से आग नहीं लगती है. जंगलों में आग लगाने वाले व्यक्ति की सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा और ऐसे व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा.