हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर के इस विद्यालय का 12वीं का रिजल्ट रहा 96.4%, 14 छात्रों ने हासिल किए 400 से ज्यादा नंबर - Dharampur news

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के प्रधानाचार्य रतन चंद ठाकुर ने साल 2020 के बारहवीं के रिज्लट को सराहनीय बताया है. रतन चंद ठाकुर ने कहा कि इस साल जमा दो की परीक्षा में कुल 56 छात्र बैठे थे. जिसमें से 53 पास हुए हैं और 2 फेल हुए हैं. साथ ही एक छात्र को कम्पार्टमेंट आई है.

Principal ratan chand thakur
रतन चंद ठाकुर

By

Published : Jun 19, 2020, 10:44 PM IST

धर्मपुर/मंडी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के प्रधानाचार्य रतन चंद ठाकुर ने साल 2020 के बारहवीं के रिज्लट को सराहनीय बताया है. रतन चंद ठाकुर ने कहा कि इस साल जमा दो की परीक्षा में कुल 56 छात्र बैठे थे. जिसमें से 53 पास हुए हैं और 2 फेल हुए हैं. साथ ही एक छात्र को कम्पार्टमेंट आई है.

प्रधानाचार्य रतन चंद ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष पाठशाला का परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है. पाठशाला का परिणाम 96.4 प्रतिशत रहा. पाठशाला में साइंस में अभिनव कटवाल ने 500 में से 460 अंक हासिल किए हैं और 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, आर्यन ठाकुर ने 437 अंक 87.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और कनिका ने आर्ट में 434 अंक 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

इस साल 14 छात्रों ने 400 से अधिक 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी परीक्षा पास की है. इसी पाठशाला की तनीषा शर्मा ने दसवीं की में 700 में से 670 अंक 95.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाठशाला का नाम रोशन किया है.

प्रधानाचार्य रतन चंद ठाकुर ने इस साल के परिणाम को देखते हुए उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों व पाठशाला के स्टाफ को बधाई दी और उम्मीद जताई की भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. रतन चंद ठाकुर ने कहा कि पाठशाला के बच्चों पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर पाठशाला का नाम भी रोशन करते है.

पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर जारी किया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details