हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

मंडी शहर के साथ लगती दुदर पंचायत के राजकीय प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त बीते दिन लगातार हो रही बारिश की वजह से गिर गई. स्कूल में छुट्टियां होंने के चलते बड़ा हादसा टल गया.

By

Published : Jul 22, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 10:36 PM IST

प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं

मंडी: शहर के साथ लगती दुदर पंचायत में रविवार को बारिश के दौरान राजकीय प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिर गई. गनीमत रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.


छत्त के गिरने से कमरों में रखा सारा सामान बारिश से भीगकर खराब हो गया. हैरानी की बात ये है कि छत गिरने के बाद इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्कूल में तैनात एक कर्मचारी को दी. मौके पर जाकर कर्मचारी में खराब हुए सामान को समेटा.

प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं
महिला मंडल चामुंडा की प्रधान पूनम व सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर गिरी लकडिय़ों को सही जगह पर रखा. उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि किसी अधिकारी या कर्मचारी को भेज कर इसका जायजा लिया जाए.आपको बता दें कि 2 अगस्त को स्कूल खुलना है, अगर समय रहते स्कूल की छत को ठीक नहीं किया गया तो इसका खामियाज़ा बच्चों को भुगतना होगा.
Last Updated : Jul 22, 2019, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details