करसोगः महंगे रसोई गैस सिलेंडर से परेशान लोगों की मुश्किलें अब डिपुओं में महंगे हुए रिफाइंड से और ज्यादा बढ़ गई है. सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को अनुदान पर दिए जाने वाले रिफाइंड की कीमत 26 रुपये लीटर बढ़ा दी है. ऐसे में डिपुओं में विभिन्न कैटेगिरी के उपभोक्ताओं की अब जेब ढीली होगी.
लगातार बढ़ रहे दाम
नए दामों में एनएफएसए श्रेणी के उपभोक्ताओं को रिफाइंड 104 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. एपीएल उपभोक्ताओं को 109 रुपये और टैक्स पेयर को रिफाइंड तेल खरीदने के लिए 124 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले एनएफएसए उपभोक्ताओं के लिए यही भाव 78 रुपये, एपीएल उपभोक्ताओं को 83 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा था.
होलसेल गोदाम में रिफाइंड की नई सप्लाई पहुंच गई है. इसके बाद अब डिपुओं में भी रिफाइंड की सप्लाई भेजी जा रही है. बाजार में भी रिफाइंड का भाव 130 रुपये लीटर है. लगातार बढ़ रही महंगाई से आम उपभोक्ताओं की दिक्कतें और अधिक बढ़ गई है. डिपुओं में सरसों का तेल अभी पुराने रेट पर ही दिया जा रहा है.