मंडी: कृषि बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने अब 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. पूरे देश के किसानों व मजदूर संगठनों के निर्णय के बाद कांग्रेस ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. मंडी जिला में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि किसानों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का जो ऐलान किया गया है उसमें मंडी जिला कांग्रेस किसानों के साथ है.
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने केंद्र और प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार और देश में मोदी सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रण करने में पूरी तरह से असफल रही है. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला में भी केवल दो तीन विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर और कहीं विकास कार्य नहीं करवा पाए हैं.
इंदर सिंह गांधी निकम्मे विधायक हैं
वहीं, इस मौके पर उन्होंने बल्ह विधायक इंदर सिंह गांधी पर भी तीखे प्रभाव प्रहार किए. उन्होंने कहा कि 3 वर्ष के कार्यकाल में बल्ह के विधायक क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं करवा पाए हैं. उन्होंने कहा कि इंदर सिंह गांधी निकम्मे विधायक हैं और उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंदर प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री और एक पावरफुल मंत्री के दबाव में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री और पावरफुल मंत्री के दबाव में कार्य करेंगे तो निष्पक्ष कार्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर जारी किए गए रोस्टर में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने जिस तरह से तेजी दिखाई है उससे साफ दिखाई देता है कि वे दबाव में कार्य कर रहे हैं.