हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक स्वास्थ्य निखारेगी टोल-फ्री 'किरण' हेल्पलाइन, डीसी मंडी ने जानकारी

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने मानसिक रोग से पीड़ित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए टोल-फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन 'किरण' (1800-599-0019) शुरू की है. उपायुक्त ने कहा कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी दूरसंचार नेटवर्क के किसी भी मोबाइल या लैंड लाइन फोन से संपर्क किया जा सकता है.

DC Rigveda Thakur news, डीसी ऋग्वेद ठाकुर न्यूज
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : Mar 8, 2021, 7:52 PM IST

मंडी:केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग ने मानसिक रोग से पीड़ित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए टोल-फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन 'किरण' (1800-599-0019) शुरू की है.

यह हेल्पलाइन सातों दिन चौबीसों घंटे काम करेगी. इस हेल्पलाइन का उद्देश्य मानसिक रोग से पीड़ित लोगों को मदद प्रदान करना है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य ऐसे लोगों की सहायता करना है जो तनाव, चिंता, डिप्रेशन, पैनिक अटैक, मनोग्रसित बाध्यता विकार.

तालमेल बैठाने संबंधी विकार, आघोतोपरांत मानसिक तनाव, मादक द्रव्यों के सेवन, आत्महत्या के विचारों, महामारी से प्रेरित मनोवैज्ञानिक मुद्दों और मानसिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों का सामना कर रहे हैं.

मानसिक अस्वस्थता की शीघ्र पहचान

इसमें कोविड-19 तनाव प्रबंधन सेवा सहित मानसिक अस्वस्थता की शीघ्र पहचान, प्राथमिक उपचार, मनोवैज्ञानिक सहयोग, तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य का उत्थान, सुधारात्मक व्यवहारों को बढ़ावा देना, मनोवैज्ञानिक आपदा प्रबंधन और मानसिक स्वास्थय विशेषज्ञों के पास रेफर करने जैसी सेवाएं मिलेंगी.

हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019

उपायुक्त ने कहा कि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 पर किसी भी दूरसंचार नेटवर्क के किसी भी मोबाइल या लैंड लाइन फोन से संपर्क किया जा सकता है. इसमें मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों की समस्या का समाधान करने या बाहरी मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक से जोड़ने या रेफर करने में मदद करेंगे.

यह हेल्पलाइन उन लोगों के लिए काफी मददगार है जो भारी मानसिक तनाव, महामारी से जुड़ी मनोवैज्ञानिक समस्याओं और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थितियों से गुजर रहे हों.

ये भी पढ़ें-Women's Day: शिमला समरहिल रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन पर तैनात पॉइंटवूमेन, तनुजा के इशारे पर चलती है ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details