करसोग: प्रदेश में 26 मई तक बढ़ाई गई कोरोना कर्फ्यू की अवधि के साथ सरकार ने सप्ताह में दो दिन हार्डवेयर की दुकानें तीन घंटे तक खोलने की अनुमति दी है. इस निर्णय से अन्य कारोबारी भड़क गए हैं. व्यापारी अब सभी तरह की दुकानों को तीन घण्टे के लिए खोले जाने की मांग कर रहे है.
एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा
राज्य व्यापर मंडल के आह्वान पर करसोग व्यापार मंडल सभी तरह की दुकानों को खोले जाने के लिए एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंप चुका है. जिसमें 19 मई से पहले सभी दुकानों को 3 घण्टे तक खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी करने का अल्टीमेटम दिया है. करसोग व्यपार मंडल का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में जिस तरह से जरुरी खाद्य वस्तुओं की दुकानें 3 घण्टे के लिए खोली जा रही हैं. इसी तरह से अन्य दुकानों को भी खोले जाने की अनुमति दी जाए, ताकि सभी व्यापारियों की रोजी रोटी चल सके. कारोबारियों का ये भी कहना है कि कोरोना कर्फ्यू सिर्फ व्यापारियों के लिए ही लगा है, जबकि अन्य सभी तरह की गतिविधियां चल रही हैं. इसलिए सरकार नई गाइडलाइन जारी करें, जिसमें सभी तरह की दुकानों को तीन घण्टे तक खोलने की अनुमति दी जाए.