हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां पूरी, SP ने रिहर्सल परेड का किया निरीक्षण - Himachal latest news

मंडी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करेंगे. पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 7 टुकड़ियां भाग लेंगी.

sp-mandi-inspected-the-last-parade-of-republic-day
फोटो

By

Published : Jan 25, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 3:24 PM IST

मंडीः जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. ऐतिहासिक सेरी मंच पर परेड की रिहर्सल की गई, जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने किया. पुलिस अधीक्षक ने संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक का भी जायजा लिया. कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

वीडियो

गणतंत्र दिवस की परेड में 7 टुकड़ियां लेंगी भाग

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 7 टुकड़ियां भाग लेंगी, जिसमें पुरुष व महिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स की 2 टुकड़ियां और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.

प्रदर्शनी लगाई जाएगी

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती समारोह की थीम है. इस दौरान लघु वृत्त चित्रों, विभिन्न कार्यक्रमों व प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश की 50 साल की स्वर्णिम यात्रा को दर्शाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-पूर्ण राज्यत्व दिवस: कांग्रेस ने YS परमार को दी श्रद्धांजलि, इंदिरा गांधी की प्रतिमा ढकने को बताया शर्मनाक

Last Updated : Jan 25, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details