मंडी: मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान जानकारी देते हुए आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव में देश-विदेश की कला-संस्कृति के विविध रंग देखने को मिलेंगे. 22 से 28 फरवरी तक होने वाले इस महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी, इनमें 3 संध्याएं खासतौर पर हिमाचली कलाकारों के नाम रहेंगी.
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंजाबी तड़का भी लगेगा और साथ ही कई विदेशी कलाकार और ग्रुप भी महोत्सव में अपना जौहर दिखाएंगे.
अतिरिक्त उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं को लेकर चर्चा की गई है. सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को पर्याप्त मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महोत्सव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी. वहीं नृत्य, संगीत, कला संस्थानों के कलाकारों को भी मंच मुहैया करवाया जाएगा.