हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा देव कमरुनाग के सरानाहुली मेले में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, हर साल झील में चढ़ता है लाखों का सोना-चांदी

मेले से पहले ही रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु देव कमरुनाग के दरबार पहुंच रहे हैं. यह दौर आगामी 14 व 15 को बढ़ जाएगा. यहां मेले अवसर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है और लोग अपनी मन्नत के अनुसार झील में भी सोने चांदी के सिक्के अर्पित करेंगे.

बड़ा देव कमरुनाग

By

Published : Jun 13, 2019, 9:23 AM IST

मंडी: बड़ा देव कमरुनाग का ऐतिहासिक सरानाहुली मेले में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. इस दौरान श्रद्धालु देव कमरुनाग झील में सोने चांदी के सिक्के, रुपये अर्पित करेंगे. यह मेला आगामी 14 और 15 जून को धूमधाम से मनाया जा रहा है.

मेले के आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशाशन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस मेले का श्रद्धालु बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कई किलोमीटर पैदल सफर के बाद देव कमरुनाग के दर्शन हो पाते हैं.

बड़ा देव कमरुनाग
देव कमरुनाग के मेले में देवता से आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश और बाहरी प्रदेशों से हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. मेले में बच्चों के मुंडन संस्कार होंगे और पवित्र झील में लोग सोना चांदी और सिक्के अर्पित करेंगे. मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रहेगी. कोर्ट के निर्देश से मेले में कोई भी पशु बलि नहीं होगी.
बड़ा देव कमरुनाग


बता दें कि मेले से पहले ही रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु देव कमरुनाग के दरबार पहुंच रहे हैं. यह दौर आगामी 14 व 15 को बढ़ जाएगा. यहां मेले अवसर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है और लोग अपनी मन्नत के अनुसार झील में भी सोने चांदी के सिक्के अर्पित करेंगे. जनपद में देव कमरुनाग की मान्यता अधिक है. इन्हें बड़ा देव के नाम से भी जाना जाता है. शिवरात्रि महोत्सव का आगाज भी इनके आगमन से ही होता है.

बड़ा देव कमरुनाग


एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि मेले के लिए प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन चौकस है. उन्होंने कहा कि लोग मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखे. एसडीएम ने कहा कि कोर्ट के सभी आदेशों का पालन किया जाएगा. वहीं, बड़ा देव कमरुनाग के गूर लीलमन्नी ने बताया कि मंदिर कमेटी ने मेले के आयोजन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

बड़ा देव कमरुनाग

ये भी पढ़ेंः मंडी में प्रकृति ने बरपाया कहर, सेब के पौधों को हुआ भारी नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details