हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के स्वागत में सज रहा है पड्डल मैदान, एसपीजी ने जांची सुरक्षा व्‍यवस्‍था

10 मई को पीएम नरेंद्र मोदी मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में भाजपा की एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करने यहां आएंगे. प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर ऐतिहासिक पड्डल मैदान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

ऐतिहासिक पड्डल मैदान

By

Published : May 9, 2019, 12:23 AM IST

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर ऐतिहासिक पड्डल मैदान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शुक्रवार 10 मई को पीएम नरेंद्र मोदी मंडी शहर के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में भाजपा की एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करने यहां आएंगे.

ऐतिहासिक पड्डल मैदान

मैदान में रैली स्थल सील कर दिया गया है. बुधवार को एसपीजी ने मोरचा संभालते हुए पड्डल मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने कांगणीधार में ट्रायल लैंडिंग भी की.

ऐतिहासिक पड्डल मैदान

मंडी भाजपा महामंत्री चेत राम ने बताया कि रैली में हिमाचल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मंच पर रहेगा जिसमें सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश चुनाव प्रभारी ती‌र्थ सिंह रावत, प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती समेत प्रदेश नेतृत्व पीएम के साथ मंच पर इकट्ठा होंगे. जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र के 13 भाजपा और एक निर्दलीय एमएलए वीआईपी ब्लॉक में रहेंगे.

ऐतिहासिक पड्डल मैदान

मंडी भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्‍टर कांगणीधार या पड्डल में उतरेगा. ये तीसरा मौका होगा जब मोदी मंडी के पड्डल मैदान में विशाल रैली को संबोधित करने आने वाले हैं. इससे पहले 2014 और 2017 में मोदी की दो बड़ी रैलियां यहां पर हो चुकी हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने सभी सुरक्षा प्रबंध पूरे कर लिए हैं. मंडी जिला भाजपा के महामंत्री चेत राम और मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 10 मई को एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है. उन्होंने लोगों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया है.

ऐतिहासिक पड्डल मैदान

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ये पहली बड़ी रैली होने जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने जा रहे हैं. इसके बाद भाजपा की अन्य बड़ी रैलियां भी प्रदेश में आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें - भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details