मंडी:हिमाचल में आपदा का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन इस पर सियासत अभी भी चरम पर है. जहां भाजपा नेता राज्य सरकार पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने में नाकाम बता रही है और केंद्र से मिले सहयोग का गुणगान कर रही है. वहीं, कांग्रेस नेता भी लगातार केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर हिमाचल का सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा पर जमकर प्रहार किया है.
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जेपी नड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जेपी नड्डा आपदा के दौरान पीला पटका पहनकर टूरिस्ट की तरह हिमाचल पहुंचे, जैसे उन्हें किसी जनसभा को संबोधित करना हो. इनता ही नहीं नड्डा ने यहां हिमाचल की जनता को दिल्ली से आर्थिक पैकेज लाने के बात कही थी, लेकिन आज दिन तक जेपी नड्डा हिमाचल को राहत दिलाने में नाकाम रहें है. जबकि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एक परिवार सदस्य के नाते हिमाचल वासियों से यहां आकर मिली.
प्रेम कौशल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में आई इस त्रासदी पर आज तक एक शब्द भी नहीं कहा और नहीं ही सोशल मीडिया के माध्यम से कोई दुख प्रकट किया. हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में भारतीय जनता पार्टी का शून्य योगदान रहा है. भाजपा नेताओं ने आपदा के समय राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया. जबकि भाजपा ने इस समय राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं किया है. प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य में बेहतर कार्य किया है. प्रदेश में आधे से अधिक सड़कों को खोल दिया गया है, वहीं अन्य सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.