हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गीता के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हुई 108 एंबुलेंस, फार्मासिस्ट सुषमा ने कराया प्रसव

जोगिंदरनगर में एक बार फिर 108 एंबुलेंस मरीज के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हुई है. जोगिंदरनगर से करीब नौ किलोमीटर दूर चौंतड़ा के पास महिला की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई. जिसके चलते एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट सुषमा ने अपने सहयोगी चालक दीप कुमार के साथ बीच सड़क में ही एंबुलेंस रोक दी और सफल प्रसव करवा कर दो जिंदगियां बचाने में कामयाबी हासिल की.

Successful delivery in ambulance
गीता के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हुई 108 एंबुलेंस

By

Published : Jan 30, 2021, 9:28 PM IST

जोगिंदर नगर: जिला जोगिंदर नगर में एक बार फिर 108 एंबुलेंस मरीज के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हुई है. सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा के दौरान रेफर किया गया.

जोगिंदर नगर से करीब नौ किलोमीटर दूर चौंतडा के पास महिला की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई. जिसके चलते एंबुलेंस में तैनात फार्मासिस्ट सुषमा ने अपने सहयोगी चालक दीप कुमार के साथ बीच सड़क में ही एंबुलेंस रोक दी और सफल प्रसव करवा कर दो जिंदगियां बचाने में कामयाबी हासिल की.

गीता के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हुई 108 एंबुलेंस

डॉक्टर ने आनन-फानन में गीता को रेफर किया

शुक्रवार देर शाम आठवीं गांव की गर्भवती महिला गीता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसे सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर लाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने आनन-फानन में गीता को टांडा मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

शहर से करीब नौ किलोमीटर दूर चौंतड़ा के नजदीक महिला की तबीयत खराब होने पर फार्मासिस्ट सुषमा ने ना केवल बेहतर उपचार दिलाया बल्कि एंबुलेंस में ही प्रसव करवा कर मां और बेटे को नया जीवन भी दिया. महिला के परिजनों ने ईएमटी सुषमा व चालक दीप कुमार का आभार जताया है.

पढ़ें:पंचायत समिति हमीरपुर में क्रॉस वोटिंग पर BJP विधायक का बड़ा बयान, कहा- बैठक के बाद करेंगे कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details