धर्मपुर/मंडी:मंडी जिला के बर्चवाड में सैनिक अकादमी खोलने को लेकर सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. अकादमी खुलने से इलाके सहित सरकाघाट और प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक यहां अकादमी खोलने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के आग्रह पर की है. अब इसे कैबिनेट से सैधांतिक मंजूरी मिल भी गई है.
अब जल्द ही बर्चवाड में यह अकादमी शुरू होगी. अकादमी खुलने से युवा तबके को लाभ मिलेगा और उन्हें कोचिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
अकादमी के अभाव में युवाओं को कोचिंग के लिए चंडीगढ़, दिल्ली और अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता था, लेकिन यह ट्रेनिंग प्रदेश में ही मिलेगी.
जलशक्ति, सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने बताया इस कोचिंग सैंटर में सभी प्रकार की कोचिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वैसे भी विस क्षेत्र से सेना में बहुत लोग अपनी सेवा दे रहे हैं.