हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह का करसोग दौरा 14 फरवरी को, समीक्षा बैठक में होंगी शामिल - Sunni Dam Hydro Electric Power Project

सांसद प्रतिभा सिंह 14 फरवरी को करसोग दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह सुन्नी जलविद्युत परियोजना एचईपी स्टेज III पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन समितियों की समीक्षा करेंगी. (Pratibha Singh visit to Karsog on February 14)

प्रतिभा सिंह का करसोग दौरा 14 फरवरी को
प्रतिभा सिंह का करसोग दौरा 14 फरवरी को

By

Published : Feb 10, 2023, 12:03 PM IST

करसोग:प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह 14 फरवरी को एक दिवसीय करसोग दौरे पर रहेंगी. हिमाचल में पिछले साल 2022 में विधानसभा चुनावों के बाद सांसद प्रतिभा सिंह का यह पहला करसोग दौरा होगा. जानकारी के मुताबिक प्रतिभा सिंह दोपहर 2 बजे करसोग पहुंचेंगी.

समीक्षा बैठक में लेंगी हिस्सा:दौरे दौरान प्रतिभा सिंह एसडीएम कार्यालय में 382 मेगावाट की सुन्नी जलविद्युत परियोजना एचईपी स्टेज III पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन समितियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी. वहीं, दौरे के दौरान प्रतिभा सिंह कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगी. जानकारी के मुताबिक प्रतिभा सिंह कांग्रेस के पूर्व दिवंगत मंत्री मनसा राम के घर जाकर परिवारजनों से मिलेंगी.

4 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार: हिमाचल में 382 मेगावाट के सुन्नी बांध हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट को केंद्र की आर्थिक कार्यसमिति ने इन्वेस्टमेंट अप्रूवल प्रदान कर दी है. यहां सतलुज नदी पर मंडी और शिमला जिले की सीमा में बनने वाले इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 2614 करोड़ की राशि खर्च होगी. विद्युत मंत्रालय के PSU व SJVN लिमिटेड की और से प्रोजेक्ट का कार्य 5 साल 3 महीने में पूरा किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान 4 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा प्रोजेक्ट के लिए करसोग में सतलुज के साथ लगते कई गांवों में भूमि अधिग्रहण किया गया है.

करसोग की जनता को उम्मीदें:प्रतिभा सिंह के दौरे को लेकर करसोग की जनता को काफी उम्मीदें है. सांसद होने के नाते या सत्ताधारी दल की प्रदेश की मुखिया होने के नाते वह क्या घोषणा कर करेंगी, इसको लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि हिमाचल के 6 बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह का करसोग से काफी लगाव रहा था और उन्होंने यहां का काफी विकास किया. शायद इसी वजह से प्रदेश में भाजपा की सत्ता में होने के बावजूद मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह ने चुनाव जीता था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की नगर निकायों में 1.84 हजार टन कचरा: ,अब बनेगा रिफ्यूज डिराइव्ड फ्यूल , NGT की नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details